
अमेठी: यूपी के अमेठी में शासन के निर्देश पर नगर निकाय में महिलाओं को नवरात्रि पर्व पर सम्मानित किया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगी.
नगर पालिका प्रशासन इसका पूरा खाका तैयार कर रहा है और नवरात्र में 9 दिनों तक अलग-अलग देवियों के रूप में महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को अभी से ही चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है. नगर निकाय द्वारा यह पहल शासन के निर्देश पर की जा रही है.
अमेठी जनपद में चार नगर निकाय हैं जिनमें गौरीगंज और जायस दो नगर पालिका और अमेठी और मुसाफिरखाना दो नगर पंचायत शामिल है. इन चारों नगर निकाय के प्रत्येक वार्डो से महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किए जाने का काम किया जाएगा. 9 बिंदुओं पर इसके लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा पहल की गई है.
पहले दिन मां शैलपुत्री के रूप में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मान किया जाएगा. दूसरे दिन वेस्ट टू वेल्थ यानी अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. तीसरे दिन अपशिष्ट प्रबंधन के रूप में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
इसके साथ ही चौथे दिन सफाई मित्र पांचवे दिन मास्टर ट्रेनर, छठवें दिन नवाचार से जुड़ी महिला, सातवें दिन सामुदायिक खाद बनाने वाली महिलाओं के साथ, आठवें दिन निकाय की स्थिति में परिवर्तन के साथ, नौवें और अंतिम दिनसमुदायिक जागरूकता के कार्य में बेहतर करने वाली महिलाओं को सम्मानित किए जाने का लक्ष्य है.
जिला प्रभारी प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नौ देवी सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में हम अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित करने का काम करेंगे चाहे रोजगार का क्षेत्र हो सफाई का क्षेत्रहो या फिर सामुदायिक खाद बनाने वाली महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हो. हम अलग-अलग श्रेणियों की महिलाओं को हम वार्डोसे चिन्हित करेंगे और फिर उन्हें सम्मानित करेंगे शासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम होना है इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
धमाकेदार ख़बरें
