खतौली। नगरपालिका प्रांगण में सभासदों ने धरना देकर मेले को ठेके पर न दिए जाने की मांग की है। एक शिकायती पत्र आयुक्त को भेजा।
बताया कि नगर में श्रावणी छड़ियान मेला हर वर्ष लगाया जाता है। इस वर्ष भी इस मेले को लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया। सभासदों ने मेले को पालिका द्वारा ही आयोजित करने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही थी।आरोप है कि बोर्ड बैठक प्रस्ताव में मेला ठेके पर दिए जाने की बात लिखी गई। बोर्ड बैठक की कार्रवाई रजिस्ट्रर में क्या-क्या लिखी गई, यह भी सभासदों को नही बताया गया। जिस कारण सभासद नाराज है। उन्होंने मेले को पालिका द्वारा ही लगाए जाने की मांग की।
चेतावनी दी कि ठेकेदारी प्रथा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद अमित कुमार, असद खान, सौरभ जैन, संतोष गुर्जर, अमित, अजय कुमार भुर्जी, प्रार्ची वर्मा, पुष्पा रानी, सुमन बाल्मीकी, रीना, विशाल तोमर, आशीष आदि शामिल रहे।