मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् द्वारा करोड़ों रुपए की अपनी करीब 3 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए 39 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य आरंभ कराया गया। क्षेत्र के लोगों द्वारा चेयरमैन अंजू अग्रवाल का ढोल नगाड़ा से स्वागत किया गया। इस दौरान चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सभी कब्जाधारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पालिका की जमीन स्वयं खाली कर दें अन्यथा जेसीबी मशीन लगाकर उनके अतिक्रमण ध्वस्त किये जायेंगे।

सोमवार को पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा सभासदों के साथ रुड़की चुंगी के पास मौहल्ला जनकपुरी में लगभग 3 बीघा पालिका भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए वहां पर लगभग 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली चार दिवारी एवं मिट्टी भराव आदि कार्य का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर सभासदों व क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए तथा मुकुट एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। सभासद अरविन्द धनगर ने समाज और जनता की ओर से देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तथा बुके भेंट किया।

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि शुरू से ही पालिका की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए उसका संरक्षण करने का सपना रहा है, जो आज साकार हुआ है। मेरे 24 घंटे शहर के विकास और जनता के हितों को समर्पित हैं। आज हमने जिस भूमि पर शिलान्यास है किया है, यह प्रोजेक्ट हमारे ग्रीन क्लीन और यूनिक सिटी बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए बड़ा कदम साबित होगा। कुछ लोग विकास रथ को डोलाना चाहते हैं, वह उनकी भूल है। शहर और जनहित की सोच रखने वाले सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विकासशील टीम मेरे साथ कड़ी मेहनत और लगन शीलता से कार्य कर रही है। उन्होंने विरोधियों को लेकर कहा कि, ना मैं गिरी ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, मुझे गिराने की कोशिश में लगे लोग बार बार गिरे।

इसके बाद चेयरपर्सन द्वारा सभासदों के साथ जनकपुरी में ही निर्मित कराए गए श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्मशान घाट के अंदर खड़ी दो कारों को भी हटाने के निर्देश दिए गए और नाराजगी जताई। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद ओम सिंह, अरविंद धनगर, सलेक चंद, श्रीमती कैलासो देवी तथा राजकुमार एवं नरेश खटीक, कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, अशोक ढींगरा, रजत अग्रवाल लिपिक, इंद्र नारायण माथुर, सत्य प्रकाश त्यागी, मनीष कुमार ठेकेदार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।