मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में दवा व्यापारी माखन लाल बिंदरु की आतंकवादियों के द्वारा की गई नृशंस हत्या के कारण जिले के दवा व्यापारियों में भारी आक्रोश बना हुआ है। दवा कारोबारियों ने कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इन घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जनपद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार, जिला परिषद बाजार में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर पर आज शनिवार के दिन जिला परिषद बाजार के दवा व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मैसर्स बिंदुरु मेडिकेयर खजूरी बाग के प्रोपराइटर माखनलाल बिंदुरु की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया एवं पुण्य आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा की आतंकवादियों के द्वारा यह बहुत ही शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दवा व्यापारी कभी भी हिंदू या मुसलमान के आधार पर कारोबार नहीं करता, वह धर्म देखकर दवाई नहीं देता वह समाज के हर तबके के लिए सेवा करता है। आतंकवादियों के द्वारा एम एल बिंदुरु कि इस प्रकार निर्मम हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है। हम जम्मू कश्मीर सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि दवा व्यापारी की हत्या करने वाले आतंकवादियों को शीघ्र अति शीघ्र उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करें। इसी के साथ जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने भारत सरकार से मांग की है कि वह प्राथमिकता के आधार पर देश में दवा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य कदम उठाये।
आज की जिला परिषद बाजार में दवा व्यापारियों के द्वारा की गई शोकसभा में गोयल मेडिकल एजेंसी, मूर्ति मेडिकल एजेंसी, जगदीश मेडिकल एजेंसी, लवली मेडिकल एजेंसी, विवेक फार्मा, मित्तल मेडिकल एजेंसी, मां वैष्णवी मेडिकल एजेंसी, प्रमोद मेडिकल एजेंसी, यशदीप मेडिकल एजेंसी, बाबा मेडिकल एजेंसी, तायल मेडिकोज, अदिति फार्मा, श्री गणेश मेडिकल एजेंसी, मैक्स एंटरप्राइजेज, रोसरे मेडिकल एजेंसी, चंद्र डिस्ट्रीब्यूटर, गुलाब मेडिकोज, श्री कृष्णा फार्मास्यूटिकल, अनुपम मेडिकल एजेंसी, हरीश मेडिकल एजेंसी, वर्धमान मेडिकल एजेंसी, श्रीजी मेडिकल एजेंसी, कमल मेडिकल एजेंसी, श्री मेडिकल एजेंसी, जैन फार्मा से दवा व्यापारी शामिल रहे।