मुजफ्फरनगर। न्यायालय के आदेश पर महिला से प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के आरोप में जेल में बन्द आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल(चाकू) कपडे व बाईक बरामद किया है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी अजय पुत्र रमेश 13 नवम्बर को घर से अचानक गायब हो गया था, जिसकी भाई विक्रांत द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उसने अजय के प्रेम संबंध सविता पत्नि ब्रजपाल निवासी इख्तियारपुर थाना दौराला जिला मेरठ थे।

वहीं सविता के सम्बंध राजबीर पुत्र चतरसैन निवासी दुल्हेडा थाना पल्लवपुरम मेरठ से भी थे। आरोप था कि महिला का पति व राजबीर प्रेम सम्बंध होने के कारण अजय से रंजिश रखते थे। इसी रंजिश के कारण सविता, ब्रजपाल व राजबीर ने एक राय होकर अजय को 13 नवम्बर को फोन करके बुलाया था और रंजिश के कारण महिला के पति ब्रजपाल व राजबीर ने गला दबाकर 14 नवम्बर को अजय की हत्या कर दी थी और उसका शव दौराला के निकट काली नदी के किनारे गढ्ढे में दबा दिया गया था।

महिला की निशानदेही पर ही युवक का शव बरामद किया गया था। जबकि इस मामले में पुलिस के भय से महिला के पति ब्रजपाल ने 27 नवम्बर को विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला व राजबीर पुत्र चतरसेन निवासी दुल्हेड़ा थाना पल्लवपुरम मेरठ को गिरफ़्तार किया गया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राजबीर से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर दुल्हेड़ा से आलाकत्ल, कपड़े व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है।