भोपा (मुजफ्फरनगर)। उत्तराखंड निवासी युवक महफूज प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को बाकर नगर में दबिश देकर गायब चल रहे महफूज की टीशर्ट व पर्स बरामद किया है। आलम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महफूज की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया गया था।

एक माह पूर्व उत्तराखंड के रुड़की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव जबरदस्तपुर निवासी महफूज अपने परिजनों को यह कहकर घर से चला था कि वह अपनी दुकान के लिए मोबाइल व पार्ट्स आदि खरीदने के लिए दिल्ली जा रहा है। उसी दिन से महफूज गायब चल रहा था। उत्तराखंड पुलिस द्वारा जब महफूज के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो वह भोपा थाना क्षेत्र के गांव बाकरनगर तक मिली और इसके बाद कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। बाकरनगर गांव निवासी आलम की बहन महफूज के गांव में है। आलम ने कुछ यहां गन्ना कोल्हू में काम किया तो इसी दौरान उसकी महफूज से दोस्ती हो गई ।

आलम व उसकी पत्नी तरमीम से रोज काफी देर तक महफूज की बात होना पाया गया। इसी के चलते पुलिस ने आलम की भूमिका को संदिग्ध समझते हुए दबिश दी तो वह गायब मिला। आलम ने उसी दौरान पत्नी के साथ गंग नहर में डूब कर आत्महत्या की बात फैला दी। जिसके चलते भोपा के निकट गंग नहर किनारे दोनों के कपड़े रखे हुए मिले थे। उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में आलम को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था।

रविवार को उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर विनोद चपराना आलम की पत्नी तरमीम की गिरफ्तारी के लिए उसके घर बाकर नगर पहुंचे तो वह घर से गायब मिली। पुलिस को उसके घर से उसकी पत्नी तरमीम द्वारा महफूज से मंगाए गए लेडीज पर्स सहित महफूज की टी शर्ट बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने जब आलम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया की, महफूज उसकी पत्नी के बुलावे पर 27 नवंबर को उसके मकान पर आया था और उसी रात्रि में दोनों ने मिलकर उसे पहले तो नशे की गोली खिलाई और इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद महफूज के शव को नगला बुजुर्ग नया गांव के निकट गंग नहर झाल में फेंक दिया था।