मुजफ्फरनगर। आज देर शाम शहर के हृदय स्थल शिवचौक पर सपरिवार बाबा भोलेनाथ की आरती करने पहुंचे राकेश टिकैत के साथ मुस्लिम तथा सिख समाज के लोगां ने जमकर बाबा भोलेनाथ के घंटे बजाए ओर सांपं्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश किया।

भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज देर शाम अपने परिवार के साथ शिव चौक पर बाबा भोलेनाथ की आरती में शामिल हुए। उन्होने अपनी पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु, पौत्री, भतीजे गौरव टिकैत आदि परिजनों व समर्थकों के सैलाब के साथ बाबा भोलेनाथ की आरती की।

बाद में उन्होने शिवचौक पर टिकैत परिवार की ओर से लगाया गया घंटा भी बजाया। इस दौरान बडी बात यह रही कि शिव चौक पर मौजूद मुस्लिम तथा सिख समाज के लोगां ने भी उनके साथ मिलकर जमकर घंटा बजाया। इसके चलते शिवचौक पर सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बन गया।