मुजफ्फरनगर। शाहपुर कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए मुठभेड में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तमंचा बरामद किया गया है। पकडे गए चोरों ने किसान की ट्यूबवेल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और करीब डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों पर चोरी व गैंगस्टर के करीब 12 मुकदमें दर्ज है।