मुज़फ्फरनगर  : नशे की लत के चलते एक युवक की ऐसी हालत हो गई कि उसने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपने ही घर में आग लगा ली। उसकी मां ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खतौली के मोहल्ला गणेशपुरी में अपने ही मकान में आग लगाने वाले बेटे के खिलाफ मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।

मोहल्ला गणेशपुरी निवासी गुड्डी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा आशु नशे का आदी है। इस कारण आए दिन वह उसके साथ मारपीट करता है। नशे के लिए वह मोहल्ले में चोरी तथा झगड़ा करता है। आशु को नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने बृहस्पतिवार को घर में आग लगा दी थी। लकड़ी का सामान, कपडे़, गद्दे, बॉक्स, दरवाजे तथा घर में रखी नकदी जल गई थी। करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने बैठाया था। वह पुलिस कर्मी को धक्का देकर थाने से फरार हो गया। पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ लगा कर उसे दबोच लिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।