मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में एक चिकित्सक का रिश्वत के लिए नंबर नोट कराते हुए ऑडियो वायरल हो गया। पीड़ित व्यक्ति ने डीएम उमेश मिश्रा से शिकायत, प्रकरण की जांच शुरू कराई गई है। वहीं डाॅक्टर को बुढ़ाना से हटाकर खताैली से संबंद्ध किया गया है।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के लोगों ने सीएचसी पर तैनात डॉक्टर पर उपचार के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। शिकायत डीएम उमेश मिश्रा से की गई। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने जांच शुरू करा दी है। डॉक्टर को बुढ़ाना से खतौली अटैच किया गया है।

वायरल हुई ऑडियो में एक व्यक्ति डॉक्टर से बातचीत करते हुए रुपये भेजने के लिए नंबर नोट कर रहा है। वह 10 पहले देने की बात करते हुए कहा रहा है कि रियायत मिल जाए। दूसरी तरफ से डॉक्टर इससे इंकार कर देता है। भविष्य में मदद का आश्वासन भी दिया गया।

मामले की शिकायत डीएम तक पहुंची तो उन्होंने जांच शुरू करा दी है। सीएमओ का कहना है कि डॉ. देवेंद्र की शिकायत मिली है, लेकिन उन्हें ऑडियो की जानकारी नहीं है। जांच कराई जाएगी।