प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते सात जून को उसके ताऊ का लड़का उसकी आठ वर्षीय बेटी को आम खिलाने के बहाने जंगल में ले गया तथा वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बच्ची की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी बच्ची को जंगल में छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को डॉक्टरी के लिए भेजा गया है।