मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू ने सूबे के पांच मंडलों के किसानों के साथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा कूच करने का एलान कर दिया। मेरठ और सहारनपुर मंडल के किसान परतापुर में एकत्र होकर नोएडा के लिए रवाना होंगे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को दबाने की साजिश रच रही है। किसान पीछे नहीं हटेंगे।
आंदोलनकारी किसानों की गिरफ्तारी के बाद भाकियू ने कसबे के किसान भवन पर पंचायत बुलाई। सर्वसम्मति से एलान किया गया कि सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद मंडल के किसान बुधवार को कूच करेंगे। मुजफ्फरनगर जिले के किसान खतौली के भंगेला चेकपोस्ट पर एकत्र होंगे। सहारनपुर मंडल के किसान परतापुर से जीरो प्वाइंट नोएडा के लिए रवाना होंगे।