भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और वहां पर केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने की चेतावनी देते हुए तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां फूंकी। इस दौरान भारी पुलिस बल का प्रबंध था। एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर आने की बात कहकर निकले तो पुलिस में हडकंप मच गया।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह और एसडीएम सदर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मीनाक्षी चौक पर बेरिकेडिंग कर भाकियू कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आर्य समाज रोड से मुड गए। यहां से महावीर चौक पर भाकियू कार्यालय पर पहुंचकर भाकियू के जिला पदाधिकारियों ने महावीर चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद ही भाकियू कार्यकर्ता धरना समाप्त करने पर राजी हुए। इस दौरान भाकियू के नगर अध्यक्ष शाहिद आलम और राशिद समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाकियू के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल बुला लिया गया था। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी में थी।

खतौली में ब्लाक अध्यक्ष विदेश मोतला के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। करीब आधे घंटे तक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम इन्द्र कांत द्विवेदी को एक ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतिलिपि फूंक कर विरोध जताया, उन्होंने कहा की 5 जून 2021 को केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए थे, जिसको लेकर किसानों ने विरोध शुरू किया था। पिछले करीब 6 महीने से किसान दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है ।जिन किसानों के लिए यह कानून बनाया गया है वही किसान उसको लागू नहीं करवाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार जबरदस्ती कानून क्यों लागू कर रही है। ज्ञापन देने वालों में रोशन पंडित, राकेश पहलवान, नीरज चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार तहसील जानसठ पर राजेंद्र बालियान जिला महासचिव के नेतृत्व मे भाकियू कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया तथा तीन कृषि कानून बिल की प्रतियां को फाड कर कृषि बिल का विरोध किया गया एवं एक मांग पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित उप जिलाधिकारी जानसठ को दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेंसर पाल सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष जानसठ, मा. महकार सिंह जिला महासचिव, ओम प्रकाश शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, योगेश शर्मा जिला महासचिव, टीटू वालिया ब्लॉक उपाध्यक्ष, खालिद गुर्जर युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष, विपिन मेहंदीयान जिला उपाध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन टीटू वालिया एवं अध्यक्षता सुच्चा सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष जानसठ द्वारा की गई

बुढ़ाना में भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा 3 कृषि बिल कानून के विरोध में प्रदर्शन कर तहसील प्रांगण बुढ़ाना में तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। प्रदर्शन में संजीव पवार ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र मलिक प्रधान मोहम्मदपुर बाबूराम प्रधान जैदपुर रणवीर सिंह बाली, सत्य प्रकाश शर्मा, विदुर प्रधान सटेड़ी, विकास प्रधान अटेरना, अबरार आदि मुख्य रहे इस अवसर पर मौजूद रहे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाद में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने को सीओ बुढाना भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।