मुजफ्फरनगर के चरथावल में प्राच्य महादेव मंदिर प्रांगण में अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में नहीं आने का आग्रह श्रद्धालुओं से किया गया है। मंदिर में एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें गैर सनातनी का प्रवेश वर्जित किए जाने का उल्लेख है। लोग मंदिर की आस्था और मर्यादा बरकरार रखे जाने की सराहना कर रहे हैं।
कस्बे में सिद्धपीठ प्राचीन मंदिर रोहाना तिराहे पर स्थित है। मंदिर प्रांगण में राजेश गोयल और निशांत गोयल की तरफ से एक बोर्ड लगाया गया है। इसमें मंदिर में फोटो खींचने और अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आने की अपील की गई है। मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर के आसपास शराब और गुटखा आदि का प्रयोग नहीं किए जाने की भी अपील की है।
साथ भी यह सुझाव भी दिया गया है कि गैर सनातनी का मंदिर में पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए। मंदिर में गंदगी नहीं फैलाने का आग्रह किया गया है। सभी सनातनी श्रद्धालुओं से भगवान के चित्र का अपमान नहीं करने और ना किसी को करने देने का अनुरोध किया है।
मंदिर कमेटी के संयोजक सुभाष चंद त्यागी ने बताया शिव मंदिर कस्बे के अलावा दूरस्थ क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की पावन आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को मंदिर की मर्यादा बरकरार रखनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर के लोग रात को मंदिर के हॉल में बोर्ड को लगाकर गए है। बोर्ड पर कोई आपित्तजनक बात नहीं होने के कारण उसे मंदिर प्रांगण में बाहर लगवा दिया है। उधर, मनीष गर्ग, विनेश कुमार, सुशील आदि का कहना है कि श्रद्धालुओं को आस्था के साथ इन नियमों का पालन करना चाहिए।