चरथावल। मारपीट के मामले में भीड़ को उकसाने के मुकदमे में वांछित चल रहे नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुद्दीन को पुलिस ने दो सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी न होने से नाराज हिंदू संगठनों ने मंगलवार को चरथावल में महापंचायत की घोषणा की थी।
दो दिसंबर की रात को गन्ने के ट्रक से ओवरटेक करने को लेकर बोलेरो में सवार बरातियों के साथ हुई मारपीट का मामला क्षेत्र में तूल पकड़ रहा था। आरोप है कि थाने के सामने दूधली प्रधान शोभित पुंडीर एवं उनके तीन साथियों पर दूसरे वर्ग की भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया था। वारदात में प्रधान सहित चार लोग घायल हुए थे।
दूधली निवासी वादी राजीव राणा ने चरथावल चेयरमैन इस्लामुद्दीन पर हमला करने वाली भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया था। घटना में चार आरोपियों की नामजदगी के अलावा 150 अज्ञात हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस इससे पूर्व तीन आरोपियाें समेत पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर चुकी है। चेयरमैन समेत वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में हिंदू संगठनों ने 17 दिसंबर को महापंचायत करने की घोषणा कर रखी था। पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव था।
रविवार को पुलिस ने दधेडू के निकट से आरोपी चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है। भीड़ में शामिल वांछित आरोपियों की पहचान चल रही है। अज्ञात में दर्ज आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। दूधली ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर ने बताया कि 17 दिसंबर को कस्बे में नियत महापंचायत के स्थान पर गांव में हिंदू संगठनों की धन्यवाद सभा आहूत करने का फैसला किया है।