मुजफ्फरनगर के बदमाशों का दुस्‍साहस चरम पर है। जिले के छपार क्षेत्र के रेई गांव में शुक्रवार रात्रि में छत के रास्ते से घुसे बदमाशों ने चार घरों में हाथ साफ करते हुए हजारों की नगदी व लाखों का सामान चोरी कर ले गए। छपार थाना क्षेत्र के रेई गांव में शुक्रवार रात्रि को बदमाश सबसे पहले गांव के बाहर स्थित सुशील त्यागी पुत्र लाल सिंह के घर में दीवार फांदकर घुस गए,सुशील अपने पत्नी के कमरे में सो रहा था बदमाशों ने दरवखजे को बाहर से बंद कर दिया और दुसरे कमरें में अलमारी में रखें 5 हजार रुपये की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले।

इसके बाद बदमाश देवेंद्र पुत्र रघुवरदयाल त्यागी के मकान में छत के रास्ते से घुस गए और कमरें में रखी अलमारी व संदूक को खगांलकर चार हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिया, इसके बराबर में ही संदीप त्यागी के बंद पडें मकान का ताला तोडकर दस हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके अलावा बदमाशों ने सुरेश पुत्र हजारी के मकान में घुसकर 20 हजार रुपये की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए।

सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पडताल की। परंतु कोई सुराग नही मिला। पीडितों ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी है। रेई गांव में कुछ माह पूर्व प्रमोद त्यागी व राजेश के घरों में घुसकर बदमाश लाखों की नगदी व भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। घटना के कई बाद भी पुलिस घटना का राजफाश नही कर सकी। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष है।