प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकडा निवासी रविन्द्र पुत्र विजयपाल ने थाने में चार दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बहन प्रियंका जिसकी उम्र करीब बीस वर्ष है और मानसिक रूप से कमजोर है। वह 7 जून को दवाई लेने के लिए कस्बा चरथावल आयी थी। उसके बाद से वह घर वापिस नहीं लौटी थी। अनहोनी की आंशका के चलते पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

शुक्रवार को गांव के ही तालाब में एक युवती का सड़ा-गला शव तैरता दिखायी देने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। जिसे देखने के लिए वहां ग्रामीणों का तांता लग गया। शव की शिनाख्त प्रियंका पुत्री विजयपाल के रूप में हुई। मृतका के भाई रविन्द्र ने कई दिन से गायब प्रियंका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने युवती की तालाब में डूबकर मौत होने की आशंका जतायी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी एमपी सिंह का कहना है कि चार दिन पूर्व गायब हुई युवती के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।

युवती की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा। हालांकि लोगो का कहना है कि जब वह गांव से खुद ही दवाई लेने के लिए चरथावल कस्बे में आ जाती थी तो इतनी मंदबुद्धि भी नही थी।