मुज़फ्फरनगर।   मामला शांत करने के लिए आसपास थानों की फोर्स को लगाया गया। बमुश्किल रात को मामला शांत हुआ। रविवार को दुष्यंत राणा ने अनशन शुरू कर दिया। उनका कहना है जब तक प्रशासन मूर्ति को उसी स्थान पर नहीं स्थापित कराता, तब तक बेमियादी अनशन करेंगे। महिलाएं भी धरने पर पहुंच गईं। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि मूर्ति लगाने के लिए शासन से अनुमति जरूरी है। उन्होंने धरना हटाने की अपील की,

लेकिन ग्रामीण नहीं माने और दोपहर बाद धरना शुरू कर दिया। इस दौरान दूधली समिति सभापति राजरानी पुंडीर, दुष्यंत सिंह, नरेश आर्य, गौरव, राजबहादुर, सियापाल, अमर सिंह, ओम सिंह, कुसुम, राकेश, पुष्पा, मिथलेश आदि मौजूद रहे। शनिवार रात को तालाब की भूमि पर स्थापित भगवान शनिदेव की मूर्ति को पुलिस प्रशासन ने हटवा दिया था। रात करीब 11 बजे तक महिलाओं ने हंगामा किया और मूर्ति को स्थापित कराने की मांग की।