मुजफ्फरनगर जनपद में आज कोरोना के 143 नए मामले सामने आए हैं, इनमें आरटीपीसीआर के जरिए 63, एंटीजन के जरिए 44, प्राईवेट लैब के जरिए 35 तथा एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि दूसरे जिले से हुई है।
जनपद में आज कोरोना के कारण दो ओर लोगां की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिले में आज 370 ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3416 रह गई है।
नीचे क्लिक कर हमसे टवीटर पर जुडें ओर पाएं मुजफ्फरनगर, वेस्ट यूपी ओर देश प्रदेश की ताजा खबरें
अभी-अभीः यूपी में लॉकडाउन को लेकर आई बडी खबर, 24 मई के बाद… https://t.co/GZrfwQ2dhD #lockdown #lockdowninup #muzaffarnagar #meerut #Saharanpur #bijnor #shamli
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 21, 2021