मुजफ्फरनगर। जनपद में आज भी कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है, जो कि जिले के लिए राहत की बड़ी खबर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 638 सैंपल में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जनपद में आज कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि दो ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 5 रह गई है।