प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 2718 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 2268 रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जनपद में आज आरटीपीसीआर के जरिए 450, एंटीजन टेस्ट के जरिए 105 तथा प्राइवेट लैब के जरिए 66 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कुल 621 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि चार और कोरोना मरीजों की मृत्यु होने की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जनपद में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 6073 हो गई है।