स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को आरटीपीसीआर से कोरोना के 147 टेस्ट कराए गए, जिसमें 97 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आरटीपीसीआर से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। वहीं एंटीजन टेस्ट से 65, प्राइवेट लैब से 56 व अन्य जनपद से 3 नए केस मिले है। बुधवार का कोरेना से दो लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकडा 231 पर पहुंच चुका है।
जनपद में पिछले एक सप्ताह से प्रत्येक दिन कोरोना से मौत हो रही है। इसी कारण लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 441 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना के एक्टिव मामले 3852 रह गए है। अधिक संक्रमितों के ठीक होने से एक्टिव केसों का ग्राफ जनपद में लगातार घट रहा है।
जनपद में अभी तक कोरोना के 28585 केस मिल चुके है, जिसमें 24502 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुधवार को दिनभर पडी बारिश के कारण कोरोना के टेस्ट कराने के लिए लोग घरों से कम निकले।