मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। 2 दिन तक पूरी तरह कोरोना मुक्त रहने के बाद जनपद में आज एक बार फिर से कोरोना का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 624 सैंपल भेजे गए, जिनमें एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद ने करीब डेढ़ साल बाद कोरोना वायरस को फिर से मात दे दी थी, लेकिन अब जिले में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले के लोगों की यह खुशी सिर्फ दो दिन टिक सकी।