प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोराना के 719 नए मामले सामने आए हैं, इनमें आरटीपीसीआर के जरिए 422, एंटीजन के जरिए 189 तथा प्राईवेट लैब के जरिए 107 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज रिकार्ड 1447 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जो कि जिले के लिए राहत की बडी खबर है। जनपद में अब कोराना के एक्टिव केसों की संख्या 5638 हो गई है। जिले में आज कोरोना के चलते 3 ओर मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद प्रशासनिक आंकडों के हिसाब से जिले में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 202 हो गई है।