मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी सुधीर कुमार सिंह पहुंचे। उनके सामने जमीन संबंधी दो शिकायतें आई, जिनका उन्होंने टीम भेजकर समाधान कराया। उन्होंने समाधान दिवस के पुराने फरियादियों के नंबर मिलाकर समाधान की जानकारी ली। उन्होंने थाने का निरीक्षण कर रिकार्ड को देखा।
शहरी क्षेत्र के तीनों थानों में भी संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। थाना सिविल लाइन में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे, लेकिन कोई फरियादी नहीं पहुंचा। नई मंडी कोतवाली में सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने समस्याएं सुनीं। तीन शिकायती पत्र आए, जिनका समाधान कराने के आदेश दिए गए। शहर कोतवाली में कोई पीड़ित नहीं पहुंचा।
छपार थाने में सीओ सदर यतेंद्र नागर ने समस्याएं सुनीं। इस दौरान दो शिकायत आई। सीओ सदर यतेंद्र नागर ने उनके समाधान के आदेश दिए। बढ़ाना कोतवाली में तहसीलदार सतीश चंद बघेल और एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर भूमि विवाद संबंधी शिकायतें अधिक आई। अधिकारियों ने शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया।