मुजफ्फरनगर। जिले में बुखार पैर पसार रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डेढ़ हजार मरीज पहुंचे। करीब 700 मरीज बुखार के आए। इसके अलावा नजला, खांसी, सांस, पेट दर्द, सिर दर्द की शिकायत लेकर भी मरीज पहुंचे। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम बदलने से वायरल बुखार चल रहा है। ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
रविवार को जिले के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले लगाए गए। कुल 1514 मरीजों ने उपचार कराया। आरोग्य मेले में वायरल, बुखार, सांस, सिर दर्द, चक्कर, उल्टी, त्वचा, पेट, शुगर, ब्लड प्रेशर, खांसी-नजला और चर्म रोग से पीड़ित मरीज पहुंचे। सबसे ज्यादा करीब सात सौ मरीज बुखार के आए।
चिकित्सकों का कहना है कि मौसम बदलने के कारण ज्यादातर लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी दिए गए और लापरवाही ना बरतने की सलाह दी गई। कहा कि इस मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ठंडी और खट्टी चीजें खाने से बचें। सुबह शाम कपड़े पहनकर रहें। संवाद
खतौली। रविवार को ब्लाक खतौली की पांचों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की कतार रही। चर्मरोग के साथ-साथ सांस की बीमारी के अधिक मरीज देखे गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 230 मरीजों को देखा गया। इनमें 80 बच्चे, 79 महिलाएं, 71 पुरूष थे। 15 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। 40 चर्मरोग के मरीज, 36 पेट के रोगों के मरीज, 10 शुगर के मरीज, 22 बीपी के मरीज, 40 सास के मरीज के साथ 71 मरीज अन्य सभी बीमारियों के देखे गए। बताया कि दो लोगों के टीबी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 15 मरीजों की हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों की जांच हुई, जो निगेटिव आई। आठ मरीजों की मलेरियां की जांच भी निगेटिव आई।