मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने आज विभागीय समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली पर जोेर देते हुए कहा कि बकाया वसूली के लिए जनपद में सम्बंधित विभागों के द्वारा अभियान चलाया जाये। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए भी दिशा निर्देश दिये।

विकास भवन सभागार में सोमवार को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा राजस्व मामलों के निपटारे और राजस्व वसूली के लिए गंभीर दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली में पिछले निकायों और विभागों के अफसरों के प्रति नाराजगी जताई। डीएम ने आगामी स्वन्त्रता दिवस की तैयारियों के साथ ही इस अवसर पर मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को भव्य समारोह में आयोजित करने एवं राजस्व विभाग के कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

अपनी सर्वोच्च प्राथमिक बताते हुए भूमि विवाद के मसले अभियान चलाकर समाप्त करने एवं तालाबों की खुदाई और उनमें पानी पहुचाने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं लापरवाही बरतने पर कार्यवाही किये जाने हेतु सचेत किया।

बैठक के दौरान भूमि विवाद के मसले को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिक बताते हुए अभियान चलाकर समाप्त करने एवं तालाबों की खुदाई और उनमें पानी पहुंचाने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इन कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारियों को सचेत किया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने किसानों के हितों को सर्वाेपरि मानते हुए समस्त सोसायटियों में प्रचुर मात्रा में यूरिया एवं खाद्य की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कृषि विभाग एवं एआर कापरेटिव को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीओ आलोक यादव और एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।