मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने स्कूल संचालक स्कूली वाहनों के प्रपत्र पूर्ण कर लें। जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त है, उन वाहनों का संचालन तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

कलक्ट्रेट में डीएम ने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। स्कूलों में कार्यरत चालकों और परिचालकों का चरित्र सत्यापन कराना जरूरी है। स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए। स्कूल संचालक वाहनों की फिटनेस कराने का कार्य करें।

एआरटीओ सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वाहनों की नियमित चेकिंग कराएं और खामियां पकड़े जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ ट्रैफिक कुलदीप कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।