जिला प्रशासन ने मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी चन्द्र भूषण ने जिला पंचायत सभागार में प्रत्यशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ 10 मार्च को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक की और दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोई भी सांसद या विधायक अथवा सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि मतगणना एजेंट नहीं बनेगा। केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट ही कार्ड दिखाकर प्रवेश करेंगे।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ समपन्न कराया जायेगा। दस मार्च को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से मतगणना प्रारम्भ की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा वार 14 टेबल ईवीएम की गणना को लगाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करते समय विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
डीएम ने बताया कि प्रत्याशी, मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी मतगणना परिसर में प्रवेश का मार्ग गेट न.-1 से होगा तथा मतगणना अभिकर्ता के मतगणना परिसर में प्रवेश का मार्ग गेट न.-4 बाबूराम गुप्ता गेट से प्रवेश होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि किसी भी विजयी प्रत्याशी को जूलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसने जुलूस निकालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।