मुजफ्फरनगर। थाना में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान दो शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

उपचुनाव के बाद आयोजित किए गए थाना दिवस में फरियादियों की संख्या न के बराबर रही। मात्र शिकायतें ही थाने पर पहुंचीं। एक शिकायत खतौली निवासी दीपक जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी। बताया कि 2017 में उसकी खतौली निवासी युवती से शादी हुई थी। तभी से पत्नी उसे तथा उसके परिवार को परेशान करती चली आ रही है। पत्नी ने उनके विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर कराया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

दूसरा मामला थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा का आया। नन्हेड़ा निवासी ननित कुमार ने प्रार्थना देकर बताया कि उसका भाई यूपी पुलिस में सिपाही है। पत्नी व उसके परिजनों से विवाद चला आ रहा हैं। आरोप है कि भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में तैनात एक डॉक्टर, फार्मेसिस्ट व एक वॉर्ड ब्वाय ने पत्नी के परिजनों से रिश्वत लेकर फर्जी मेडिकल करने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित ने मामले से संबंधित ऑडियो व वीडियो भी सौंपी हैं। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों ने मौजूद अधिकारी को आदेशित किया कि दोनों समस्याओं का समय से निस्तारण करें।

मुजफ्फरनगर नई मंडी व शहर कोतवाली और सिविल लाइन थाने में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मगर, तीनों ही थानों में कोई फरियादी नहीं पहुंचा।