कलक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि इस बार जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश नए अंदाज में होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए समय कम मिला है, लेकिन फिर भी अधिकांश सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान में परंपरागत कार्यक्रम आयोजित होगे, लेकिन इस बार बडे कार्यक्रम जीआईसी मैदान में कराए जाएगे। यहां पर अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था आसानी से हो सकती है। इसलिए बडे कार्यक्रम कराने का निर्णय जीआईसी मैदान कराने का लिया गया है। यहां पर करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनपद में लगने वाली ऐतिहासिक जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश का हवन पूजन के साथ विविधत शुभारम्भ 10 दिसम्बर को नुमाईश ग्राउड मे किया जायेगा। यह कार्यक्रम पांच जनवरी तक चलेगा। प्रदर्शनी मे अलग अलग दिनों मे सुबह व सांय के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। सभी संबंधित अधिकारियो को कार्यक्रमो को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। सांस्कृतिक प्रोग्राम, संगीत संध्या, शाम ए गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पीक मैके, विधि गोष्ठी, पंजाबी नाईट, फिल्मी नाईट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन, मॉडलिंग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर/बेबी शो, स्टार नाईट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाईट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी कार्यक्रम, चत्रिकला प्रतियोगिता, एक शाम(रफी, किशोर,मुकेश,मन्नाडे) के नाम, दंगल, महिला सम्मेलन, सुरमई शाम, साक-सब्जी/पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, गीत बहार, कव्वाली कार्यक्रम, नाईट ऑफ मार्शल आर्ट, हरियाणवी संगीत, लॉफ्टर शो, चत्रिकला प्रतियोगिता, उच्चस्तरीय कलाकारो की म्यूजिक नाईट आदि कार्यक्रम रहेगे। नुमाईश सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे ंसमपन्न कराई जायेगी ओर नुमाईश के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी। डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीडीओ रहेगे। जनपद में करीब 72 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि डीएम वार रूम में दर्ज 545 मामलों का निस्तारण हुआ है। प्रेसवार्ता में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार आदि मौजूद रहे।