पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की टीम ने शुक्रवार को गांव तुगलकपुर में निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गोशाला में हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि गोशाला के निर्माण से किसानों को राहत मिलेगी।

गांव तुगलकपुर में 65 करोड़ रुपये की लागत से 16 हेक्टेयर भूमि में अत्याधुनिक गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने गोशाला में बनाए जा रहे पशु शेड, बाउंड्री वाल और पशुओं केचारे की व्यवस्था के लिए चिहिन्त भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने और गोशाला का कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी, मेहुल शर्मा, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, कृष्णपाल, सागर, प्रताप सिंह और सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।