मुज़फ्फरनगर। सपा समर्थक के घर की दीवार पर पोस्टर लगाने पर मामला गर्म हो गया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से शिकायत की गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
भोपा के गादला गांव में मकान पर प्रत्याशी के पोस्टर लगाने को लेकर सपा और एआईएमआईएम के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव गादला में साजिद और मुर्तजा के मकान बराबर-बराबर में है। एक सपा का तो दूसरा एआईएमआईएम का समर्थक है। मुर्तजा का आरोप है कि सोमवार को उसके घर पर सपा प्रत्याशी का कार्यक्रम था। रात में साजिद पक्ष के युवकों ने उसके घर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी के प्रचार पोस्टर लगा दिए।
उधर, दूसरा पक्ष साजिद का कहना है कि मुर्तजा के घर पर किसी शरारती तत्व ने चुनाव प्रचार के पोस्टर लगाए। वह बेवजह उन पर शक कर रहे हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले गलीगलौज और उसके बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से सईम व कादिर सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। a