मुजफ्फरनगर। जनपद में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, जिनमें कुर्ता पायजामा पहने एक शख्स महिला को बांहों में भरते नजर आ रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में इस शख्स को लोग पीटते नजर आ रहे है। यह वीडियो जिले के एक ग्राम प्रधान का बताया जा रहा है जो कि एक बंद मकान में प्रेमिका से मिलने गया था।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पुरकाजी इलाके के एक गांव के मौजूदा प्रधान को रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की जमकर धुनाई की। इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा घटना का वीडियो बना लिया गया जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं कार्रवाई में जुट गई है।

खबरों के मुताबिक ग्राम प्रधान अपनी प्रेमिका के साथ अपने गांव से कई किलोमीटर की दूरी पर दूसरे गांव में आशिकी फरमा रहा था। हालांकि जब गांव वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी हरकतों का विरोध किया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक के बाद एक प्रधान पर जमकर थप्पड़ बरसाए। इस दौरान आशिक मिजाज प्रधान लगातार लोगों की मिन्नते करता रहा।