मुजफ्फरनगर। रविवार को समाजवादी पार्टी की पद यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची। इस दौरान एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अगर सारा समाज एक साथ इकट्ठा हो गया तो 2024 के चुनाव में भाजपा को कड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के नेता ने नीतीश कुमार के इस्तीफा को लेकर कही कि उनके जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इंडिया गठबंधन में बड़ा राजनीतिक संगठन शामिल होने वाला है। 2024 का चुनाव महागठबंधन बड़ी मजबूती से जीतेगा।