मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र के गांव जौला में दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को बुढ़ाना सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव जौला निवासी भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद का रिश्ते का पोता आसिफ पुत्र सत्तार गांव में स्थित एक होटल के बाहर बैठा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और आसिफ पर गोली चला दी। गोली लगने से आसिफ गंभीर घायल हो गया। गोली की आवाज से वहां पर अफरातफरी मच गई। वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
#मुजफ्फरनगर में किसान नेता गुलाम मौहम्मद जौला के पोते को गोली मारी, मचा हडकंप @muzafarnagarpol @Uppolice #muzaffarnagar pic.twitter.com/P5E8JySAyK
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 1, 2022
दिनदहाड़े किसान नेता के भतीजे को गोली लगने से सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। घायल को बुढ़ाना सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।