मुजफ्फरनगर। बीएएमएस की फर्जी डिग्री से प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के मामले में सरगना हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फरनगर यूपी के इम्लाख खान का लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी कहीं देश छोड़कर फरार न हो जाए।

इसके अलावा मुकदमे में आरोपियों पर इलाज के लिए आने वाले लोगों की जान जोखिम में डालने की धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी। एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का संचालक इम्लाख खान फरार है। आरोपी पर गैंगस्टर समेत कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अब ईनाम भी घोषित किया जाएगा।

बीएएमएस की फर्जी डिग्री से भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकरण कराकर प्रैक्टिस कर रहे फर्जी डॉक्टरों के साथ सरगना इम्लाख खान की जानकारी पुलिस ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेज दी है। पंवार के मुताबिक, छह से आठ लाख रुपये में डिग्रियां बेचकर इम्लाख ने करोड़ों की संपत्ति जुटाई। करीब 100 बीघा जमीन में यह कॉलेज है। इस मामले में जांच के लिए ईडी को रिपोर्ट भेज दी गई है। फर्जी डॉक्टरों की भी जानकारी साझा की गई है।