मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खतौली के निकट एक भीषण हादसा हुआ। यहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चांदसमंद निवासी सुंदर (55) पुत्र मुरली मंसूरपुर थाने में होमगार्ड था। मंगलवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार भैंसी फ्लाईओवर के निकट सड़क पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। होमगार्ड की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।