मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी पुष्पेंद्र चीनी मिल मोरना में कार्य करता है। सोमवार रात पुष्पेंद्र मीरा वाला निवासी व्यक्ति के साथ बाइक द्वारा चीनी मिल मोरना जा रहा था, जैसे ही वह मीरावाला पुल के पास पहुंचे तो वहां पर पीआरवी पुलिस की गाड़ी खड़ी थी।
पुष्पेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उसको रोक लिया। उसने बताया वह चीनी मिल मैं कार्य करता हूं, इस पर पुलिस ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई। रात्रि में ही परिजन पुष्पेंद्र को भोपा चिकित्सालय ले गए, जहां पर उसकी डॉक्टरी की गई। मंगलवार सुबह सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर थाने पर पहुंच पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है।