मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर खिलौने के गोदाम में मंगलवार अल सुबह लगभग साढ़े 5 बजे भयंकर आग लग गई। आग की लपटे देखकर घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां और एक पेपर मिल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रुड़की रोड स्थित आहाता ओलिया में मोहित ट्रेडर्स के नाम से खिलौने व रंगों का गोदाम है। नीचे दुकान बनी है। ऊपर गोदाम में लाखों का माल रखा हुआ था। मंगलवार तड़के साढ़े 5 बजे गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल की तीन गाड़ियां शहर से व एक गाड़ी जानसठ से मौके पर बुलाई गई। भयंकर आग होने के कारण कुछ समय पश्चात दमकल विभाग ने पेपर मिल से भी एक गाड़ी को मौके बुला लिया। लगभग साढ़े चार घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया है। दमकल विभाग आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का कारण मानकर चल रही है। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।