खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पति ने रात भर अपनी पत्नी को कमरे में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर जमकर पीटा। मारपीट में घायल हुई पत्नी ने थाने पहुंचकर पति पर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।

शुक्रवार को गांव समौली निवासी प्रीति लहूलुहान अवस्था में रतनपुरी थाने पहुंची। पीड़िता को देखकर पुलिस ने पूछताछ की। घायल महिला ने बताया कि उसका पति रविंद्र पुत्र चंद्रहास शराब पीने का आदि है। गुरुवार शाम को शराब पीकर घर पहुंचा। विरोध करने पर पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बताया कि मारपीट के दौरान पति ने हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया और कमरे में ले जाकर उल्टा लटका दिया। रात भर पति मारपीट करता रहा। मारपीट के दौरान बेहोश होने के बाद पति मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद होश आया तो शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी कमरे में घुस गए और उन्होंने रस्सी खोली। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने उसकी हत्या करने के इरादे से कमरे में उल्टा लटकाया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज के बाद पुलिस ने आरोपी पति रविंदर को गंगनहर के पास से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया।