मुजफ्फरनगर.जिला पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा। कहा कि वह जानते हैं कि जिला पंचायत कौन चला रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित सदस्यों के साथ किस तरह भेदभाव कर सकते हैं।

जिला पंचायत में विपक्षी सदस्यों को विकास कार्य के लिए पैसा न देने का आरोप लग रहा है। दो दिन पूर्व जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्ष के 13 जिल पंचायत सदस्य ऐसे हैं, जिनके साथ क्षेत्र के विकास पर भेदभाव किया जा रहा है।

आरोप था कि उनके क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी विकास कराने में भेदभाव बरत रहे हैं। तय हुआ था कि सभी सदस्य मंगलवार को जिल पंचायत कार्यालय में भाकियू के बैनर तले धरना देंगे। तयशुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाकियू के बैनर तले किसानों और जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने कार्यालय में धरना शुरू कर दिया।

धरने पर पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि वह जानते हैं जिला पंचायत को पर्दे के पीछे से कौन चला रहा है। लेकिन निर्वाचित सदस्यों के साथ किसी भी सूरत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष जिला पंचायत पर सभी का बराबर का हक है।

उन्होंने कहा कि इस तरह विकास में भेदभाव अच्छा नहीं है। चेतावनी दी कि जिला पंचायत एएमए अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं। अन्यथा वह जानते हैं कि क्या किया जा सकता है। इस दौरान धर्मेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित भाकियू नेता शामिल रहे।