इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी दौरान उसके पति को पता चला कि युवती के संबंध शिक्षक से हैं। उसने दो जून को एक फर्जी आईडी पर लिए हुए सिम से पत्नी से कॉल कराकर राधेश्याम को राजनगर बुलाया। राधेश्याम वहां पहुंचा तो आरोपियों ने पहले तो उसे चाकू से मारने का प्रयास किया।

इसके बाद हत्यारोपी अजयपाल ने तमंचे से उसके सीने में दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी राधेश्याम की कार व मोबाइल लेकर रात में ही जानसठ पहुंचे और उन्हें सड़क किनारे छोड़कर चले गए।

राजनगर पहुंचकर हत्यारोपी ने शिक्षक की लाश को एक बैग में पैक किया और उसे अपनी कार से ले जाकर मुरादनगर गंगनहर में फेंक दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्यारोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कार, असलहा के साथ ही वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसमें फर्जी आइडी पर लिया गया था। सिम डालकर राधेश्याम को कॉल कर राजनगर बुलाया गया।