मुजफ्फरनगर। रालोद के पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में तीन जुलाई को शाहपुर में युवा पंचायत होगी। इसमें रालोद अध्यक्ष राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी और केंद्र की सरकार में बैठे सत्तासीन युवाओं के साथ मजाक कर रहे हैं, क्योंकि इनके पास विकास, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार का मुद्दा नही है, इसलिए ये फिर से माहौल खराब करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस योजना के खिलाफ लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने का कार्य राष्ट्रीय लोकदल करेगा। रालोद विधानमंडल नेता राजपाल बालियान ने कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में जुटने का आह्वान किया।
रालोद के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, विनोद मलिक, शिवान सैनी, कमल गौतम, विदित मलिक, मास्टर राजपाल सिंह, हंसराज जावला, सुधीर भारतीय, भूपेंद्र प्रधान, विकास बालियान, अंकित सहरावत, उदयवीर सिंह, देवेंद्र मलिक, शक्ति मलिक, सतपाल प्रधान, धर्मेंद्र तोमर, ओमकार बालियान, माधोराम शास्त्री, पंकज राठी, अमित ठाकरान शामिल रहे। संचालन अंकित सहरावत ने किया।