मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के लिए विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। दोनों ही ओर से लगातार शक्ति प्रदर्शन का दौर बना रहने के कारण जिला पंचायत के कुछ सदस्य भी मौका देखते हुए पलटी मारने में कोई देर नहीं कर रहे है। इनमें भाजपा के सामने रालोद पूरा डटकर मुकाबले में है, तो भाकियू भी विपक्ष के कैंडिकेट के रूप में एक प्रत्याशी को मैदान में उतारकर मूंछों को तांव दे चुकी है। अब ऐसे में एक जिला पंचायत सदस्या की गुलाटी ने भाजपा और रालोद को बैचेन कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव से अब तक यह सदस्य तीन पार्टियों का चोला ओढ़ चुकी है और इसके बाद भी यह फाइनल नहीं हो पाया है कि यह किसके समर्थन में है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य ने उठाया ये कदम तो भाजपा-रालोद दोनों...