भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरपाल निर्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है, भाजपा अभी तक 13 वोटों के साथ बहुमत के आवश्यक आंकड़े से काफी पीछे थी। जिला पंचायत में 43 सदस्य निर्वाचित होते हैं, जिसमें बहुमत के लिए कम से कम 22 सदस्यों की आवश्यकता थी, जिससे भाजपा पीछे दिख रही थी।

आज भारतीय जनता पार्टी ने 15 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की उपस्थिति में जिला पंचायत के सदस्यों गोविंद, रजत, अरुण त्यागी, डॉक्टर इमरान, सचिन करानिया, अमरकांत, जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र बिल्लू ,राहुल ठाकुर, सलीम, विजय दूल्हेरा, मोहम्मद यूनुस, शौकीन, रिहान अली, शाहनवाज, मोहम्मद मूसा, संजय और रवि ने भी आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को समर्थन देने की घोषणा की है. इस समर्थन के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने की तरफ आसानी से बढ़ती नजर आ रही है।

उधर, जनपद में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में रालोद कार्यालय सर्कुलर रोड पर वार्ड 22 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पुराने लोकदली चौ. चरण सिंहवादी बाबा मोमीन जौला ने पहुँचकर मीडिया के सामने कहा कि मैं हर तरह से रालोद के साथ हूँ। इस अवसर पर स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष अजित राठी,जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, सुधीर भारतीय, विदित मलिक, जगपाल मलिक, ओमकार बालियान, काजी फैज, मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।