वार्ड नंबर 41 से निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर को हराकर विजयी रही श्रीमति जरीन के पिछड़ी जाति के प्रमाणपत्र को फर्जी बताते हुए डीएम को शिकायत की गई है। श्रीमती जरीन सहारनपुर के ख्वाताखेडी की निवासी है और यहां पर सैयद बिरादरी के शाहनवाज से उसका विवाह हुआ है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल गांव मखियाली निवासी गौतम पुत्र विरेंद्र सिंह ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि श्रीमति जरीन ने यहां फर्जी दस्तावेज के आधार पर सदर तहसील से पिछडी जाति मोमिन अंसार का प्रमाणपत्र बनवाया है। जबकि सहारनपुर में भी श्रीमती जरीन के परिवारजन सैयद बिरादरी के ही हैं जो सामान्य वर्ग की जाति है।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि श्रीमति जरीन द्वारा नामांकन के साथ दाखिल किए गए जाति प्रमाणपत्र की जांच सहारनपुर तहसीलदार से कराकर उसका सत्यापन कराया जाएं। यदि जांच में वह सैयद बिरादरी की पाई जाती है तो उसके पिछडी जाति के प्रमाणपत्र को निरस्त कर उसके खिलाफ शासन प्रशासन को फर्जी कागजात के आधार पर भ्रमित करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएं। बताया जाता है कि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने भी इस संबंध में जिलाधिकारी से जांच कराने को कहा है।