प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव और गोलियां चलीं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक घंटे तक पथराव हुआ और गोलियां चलीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने बताया कि अभी गांव में स्थिति सामान्य है। थाना छपार के प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया की उन्हें फोन पर सूचना मिली जिसके बाद में गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला।

छपरा गांव में दो पक्ष के दर्जनों लोग लाठी-डंडें के साथ भिड़ गए। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। आमने सामने दोनों पक्षों के आने से खूब लाठी-डंड़े चले। इतना ही नहीं दोनों के बीच फायरिंग भी हुई। साथ ही छतो और मकानों के भीतर से लोग पथराव भी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची तो वहां के हालत देख उनके भी होश उड़ गए। घायलों को पुलिस न अस्‍पताल में मेडिकल के लिए भर्ती करा दिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दोनों और से पथराव व फायरिंग होने से कई लोगों को गंभीर चोंटे आ गई। किसी के हाथ में चोट आई तो किसी के सिर पर ईंट लगी व कई के लाठी लगने से गंभीर घाव बन गया। पुलिस ने इन सभी को मेडिकल के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान फायरिंग भी खूब हुई। हालाकि हवाई फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने बताया कि यह विवाद सिर्फ कार में बज रहे गाने के कारण हुआ है। जिसे बंद कराने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

इस घटना का वीडियो किसी ने अपने घर के दरवाजे से ही बना ली और थोड़ी समय बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही आसपास में भी हड़कप मच गया। पुलिस ने बताया कि इस वीडियो में मारपीट करने वाले मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष हैं। जो कार में बज रहे गाने को बंद कराने को लेकर भीड़ गए थे। फिलहाल में कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि छपरा गांव में रविवार को पूर्व प्रधान शहजाद का भतीजे मुबारिक ने घर के बाहर अपनी कार के म्यूजिक सिस्टम में गाने बजा रहा था। जिसका प्रधानी का चुनाव लडें नसीम पक्ष ने विरोध किया। जिससे दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों और से दर्जनों व्यक्ति लाठी-डन्डें लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों और से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पथराव व फायरिंग भी हुई। दोनों और से कई लोग घायल हो गए और कार के शीशे में टूट गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों और से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। झगडें का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस मामलें में दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।