सहारनपुर. सहारनपुर में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वह बाइक से अपने दोस्तों के साथ बुधवार रात में करीब 1 बजे मुजफ्फरनगर से लौट रहा था।
इसी दौरान पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके अन्य साथियों ने खेतों में भागकर जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला देवबंद के मीरपुर गांव का है। मृतक नाम शाहरुख (19 साल) है। वह मुजफ्फरनगर के छपार का रहने वाला था। वह देवबंद के गांव मीरगपुर में एक मकान के लेंटर का सरिया डालकर अपने 5 साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
शाहरुख के साथियों ने खेत में छिपकर बचाई जान
पुलिस के मुताबिक, शाहरुख जैसी ही परौली गांव के पास पहुंचा। यहां पर पहरा दे रहे ने ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर इन लोगों पर फायरिंग कर दी। इसमें शाहरुख को गोली लग गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके अन्य दोस्त इधर-उधर खेतों में छिपकर जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही SSP डॉ. विपिन ताड़ा और SP देहात सूरज राय भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और बारीकी से छानबीन की। पुलिस ने शाहरुख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
“बिना कुछ सुने चला दी गोली”
शाहरुख के साथ काम करने वाले सलमान, दिलशाद और समीर ने बताया, “गोली मारने वालों की संख्या कम से कम दो थी। गोली मारने वालों ने उनसे पूछा कि कौन हो तो उन्होंने चीख-चीखकर कहा कि मजदूर हैं, लेकिन उनकी एक न सुनी और गोली मार दी।”
दोनों आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित का कहना, “मृतक के पिता सलीम ने तहरीर दी है। दो आरोपियों धर्मवीर और ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”
“मैसेज न करें वायरल”
देवबंद में अफवाह के कारण हुई मजदूर की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। DIG सुधीर सिंह ने कहा कि यदि कोई भ्रामक मैसेज वायरल करेगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुराने मैसेजों को वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।