प्राप्त जानकारी के मुताबिक पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव काजीखेड़ा के निकट हुए भीषण हादसे का शिकार हुए कार सवार सभी युवक गांव गुर्जरहेड़ी की नवनिर्वाचित महिला प्रधान किरण देवी के परिवार से थे। एक साथ तीन युवकों की मौत और दो के घायल होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव काजीहेड़ा के निकट हुए हादसे का शिकार हुए कार सवार सभी युवक क्षेत्र के गांव गुर्जरहेड़ी की महिला ग्राम प्रधान किरण देवी के परिवार से हैं। हादसे में मरने वालों में अरुण उर्फ मोनू व रजत महिला प्रधान के भतीजे हैं, जबकि हरियाणा के करनाला जनपद के गांव रामपुर घरोंडा निवासी प्रिंस दूर की रिश्तेदारी में भतीजा लगता है। वहीं, घायल दोनों युवक आकाश व विकास भी महिला प्रधान के भतीजे बताए जा रहे हैं।

सभी लोग शुक्रवार सुबह कंवरपाल की दवा लेने खतौली गए थे, जहां से लौटते हुए हादसे का शिकार हो गए। युवकों के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी लोग तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहां कार की हालत देख सभी के हलक सूख गए। घायल आकाश और विकास को जिला अस्पताल रेफर किए जाने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे, जहां से आकाश को मेरठ रेफर किए जाने पर पीड़ित परिजन उसे लेकर मेरठ रवाना हो गए।

गांव काजीहेड़ा के निकट हुए हादसे में बेटे अरुण उर्फ मोनू सहित तीन बच्चों की मौत व दो के घायल होने की सूचना मिलते ही बीमार चल रहा कंवरपाल अचेत हो गया। इसके चलते उसके भी मरने की अफवाह उड़ गई। आनन-फानन में परिजन गांव से डॉक्टर को बुला ले गए, जिसने जांच के बाद उनके अचेत होने की जानकारी देते हुए उपचार किया। इसके बाद कंवरपाल के होश में आने पर परिजनों को थोड़ी राहत मिली।